ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ विशेष जाँच अभियान
ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ विशेष जाँच अभियान

खेतड़ी : प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, सीकर मथुरा प्रसाद मीणा के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी, रमेश कुमार यादव द्वारा उड़नदस्ता प्रभारी राजेन्द्र जाकड़ परिवहन निरीक्षक को साथ लेकर ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ विशेष जाँच शुरू करवाई गई व 03 मार्च 2025 से 04 मार्च 2025 तक कुल 22 ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमें रूपये 4 लाख का राजस्व प्राप्त किया जा चुका है एवं 3.70 लाख रूपये का राजस्व अर्जित किया जाना अपेक्षित है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस दौरान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा 03 विशेष उड़नदस्ते नीमकाथाना, खेतड़ी एवं झुंझुनूं जिले में लगाये गये हैं ये तीनो उड़नदस्ते झुंझुनूं एवं सीकर जिले में कहीं भी कार्यवाही कर सकते हैं। इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी, झुंझुनूं द्वारा भी पुलिस चौकी गाड़ाखेड़ा पर विशेष उड़नदस्ता लगाया गया हैं।