[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में 10 किलो अवधिपार घी नष्ट करवाया, खाद्य सामग्री के 08 नमूने लेकर भिजवाए प्रयोगशाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरदारशहर में 10 किलो अवधिपार घी नष्ट करवाया, खाद्य सामग्री के 08 नमूने लेकर भिजवाए प्रयोगशाला

सरदारशहर में 10 किलो अवधिपार घी नष्ट करवाया, खाद्य सामग्री के 08 नमूने लेकर भिजवाए प्रयोगशाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू :  जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार ‘ शु़द्ध आहार – मिलावट पर वार’ अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई कर मंगलवार को सरदारशहर में 10 किलो अवथि पार घी नष्ट करवाया व खाद्य सामग्री के 08 नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया की टीम द्वारा सरदारशहर में भोमिया मावा भंडार से मावा का व राजलक्ष्मी मिष्ठान से घी का नमूना तथा 10 किलो अवधिपार घी नष्ट करवाया गया। इसी के साथ सरदारशहर में श्याम स्वीट्स से कलाकंद, सुनील वैरायटी स्टोर से सूजी, लादूराम पवन कुमार से घी, श्याम मसाला उद्योग से धनिया पाउडर, बीकानेर मिष्ठान भंडार से मावा पेड़ा, संजय कुमार तनमय कुमार से सरसों तेल का नमूना लेकर प्रयोगशाला जयपुर भिजवाए गए हैं। इस अवसर पर दूध व दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ व मिठाईयां तैयार करने वाले दुकानदारों को साफ सफाई रखने व गुणवतायुक्त खाद्य समग्री को काम में लेने हेतु पाबंद किया गया। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थ की जांच रिपोर्ट में अमानक पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles