निगम के सहायक अभियंता बबाई कार्यालय के अधिनिष्ठ माधोगढ़ ग्राम पंचायत शिविर का आयोजन
निगम के सहायक अभियंता बबाई कार्यालय के अधिनिष्ठ माधोगढ़ ग्राम पंचायत शिविर का आयोजन

दलेलपुरा : प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के तत्वाधान में प्री काउंसलिंग कैंप आज दलेलपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। निगम के पुराने बकाया बिजली के बिल, वीसीआर प्रकरणों का आपसी समझाइश कर सहमति से निस्तारण किया गया। आज लगे शिविर में करीबन 36 से ज्यादा उपभोक्ता आए जिनमें से 15 उपभोक्ताओं के 2लाख 64हजार रूपए के प्रकरण की सुनवाई करते हुए 144 हजार रुपए की राजस्व रिकवरी की गई। 130 हजार रुपए की राहत दी गई गौरतलब है कि बाबई उपखंड में 1300 पीडीसी उपभोक्ताओं ने 259 लाख तथा 581 वीसीआर उपभोक्ताओं ने 82 लाख से अधिक की राशि बकाया चल रही थी। शिविर में सुभाष मीणा सहायक अभियंता बबाई ने बकाया उपभोक्ताओं के प्रकरण की सुनवाई की तथा कनिष्ठ अभियंता दीपिका निगम कर्मचारी और माधोगढ़ सरपंच मौजूद रहे। सुभाष मीणा ने बताया 5 मार्च को काकरिया ग्राम पंचायत 33/11 उपचौकी में शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी।