[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गर्लफ्रेंड के लिए बेटे ने पिता पर कराई फायरिंग:शादीशुदा बेटे पर घर लौटने का दबाव बना रहे थे; रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका के साथ बनाया प्लान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गर्लफ्रेंड के लिए बेटे ने पिता पर कराई फायरिंग:शादीशुदा बेटे पर घर लौटने का दबाव बना रहे थे; रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका के साथ बनाया प्लान

गर्लफ्रेंड के लिए बेटे ने पिता पर कराई फायरिंग:शादीशुदा बेटे पर घर लौटने का दबाव बना रहे थे; रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका के साथ बनाया प्लान

जयपुर : जयपुर में गर्लफ्रेंड के साथ रहने के लिए बेटे ने ही पिता पर फायरिंग करवाई थी। बेटा शादीशुदा था, ऐसे में पिता घर लौटने का दबाव बना रहे थे। इस बात से गुस्साए बेटे ने पिता को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाया था। मामला जयपुर के बगरू थाना इलाके का है। पुलिस ने बेटे, उसकी गर्लफ्रेंड और 2 शूटर्स को शनिवार को गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- 22 फरवरी को फागी निवासी हनुमान चौधरी पर बगरू खुर्द टिलियावास पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस हमले में हनुमान चौधरी बच गए थे। चौधरी की ओर से 26 फरवरी को बगरू थाने में खुद पर फायरिंग होने की रिपोर्ट दी गई थी। मामले में बेटे जितेंद्र उर्फ जीतू (28) निवासी फागी (जयपुर), उसकी प्रेमिका सुमित्रा चौधरी (25) पुत्री भंवरलाल चौधरी निवासी दूदू (जयपुर), रिंकू चौधरी (30) पुत्र शिशुपाल चौधरी निवासी सांगानेर (जयपुर) और बलवंत सिंह (23) पुत्र रामपाल निवासी जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सड़क पर की थी फायरिंग

पुलिस के अनुसार, हनुमान चौधरी ने रिपोर्ट में बताया था कि 22 फरवरी की शाम को करीब 7 से 8 बजे के बीच में वह रिश्तेदार के घर पर गांव बगरू खुर्द टिलियावास आए हुए थे।

टिलियावास में वह, उनका रिश्तेदार रामजीलाल और 2 अन्य लोग सड़क के किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी स्विफ्ट आरजे-45-CZ-7024 में सवार तीन-चार लोग आए और तेजी से उनकी तरफ कार लाकर खड़ी की। इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोली हमारे शरीर के पास से निकली। फायरिंग करके बदमाश भाग निकले थे।

कार के नंबर से बदमाशों तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने बताया- फायरिंग की रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने एक टीम बनाई और छानबीन शुरू की। कार के नंबरों के आधार पर पुलिस रिंकू और बलवंत के पास पहुंची। साइबर टीम की मदद लेकर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से एक देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 1 खाली केस और वारदात में उपयोग में ली गई कार को बरामद किया।

पिता के दबाव के कारण हत्या का प्लान बनाया था

पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने हनुमान चौधरी के बेटे जितेंद्र चौधरी उर्फ जीतू और उसकी प्रेमिका सुमित्रा चौधरी के कहने पर फायरिंग की थी। इसके बाद पुलिस ने जीतू और सुमित्रा को गिरफ्तार किया।

पुलिस की पूछताछ में जीतू ने बताया कि वह 2 साल से जयपुर में सुमित्रा के साथ रह रहा है। वह शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं। पिता हनुमान चौधरी उसे घर ले जाना चाहते थे। लेकिन, वह सुमित्रा के साथ ही रहना चाहता था। पिता के घर लौटने के दबाव के कारण जीतू और सुमित्रा ने हनुमान की हत्या का प्लान बनाया। वह नशे का आदी है।

Related Articles