कैफे मालिक पर्दे हटाकर बनाता था युवक-युवती के अश्लील वीडियो:प्रेमी जोड़े को केबिन देता था, हुक्काबार चलाता, शराब पीने की परमिशन देता था
कैफे मालिक पर्दे हटाकर बनाता था युवक-युवती के अश्लील वीडियो:प्रेमी जोड़े को केबिन देता था, हुक्काबार चलाता, शराब पीने की परमिशन देता था

चित्तौड़गढ़ : चित्तौड़गढ़ के फोर्ट कैफे को लेकर शहर में हड़कंप मचा हुआ है। यहां जाने वाले कपल्स सकते मे हैं। उन्हें डर है कि कैफे संचालक ने उनका भी वीडियो न बनाया हो। जब प्रेमी जोड़े केबिन में एकांत में समय बिता रहे होते तो कैफे संचालक दुष्यंत केबिन के पर्दे हटाकर चुपचाप वीडियो बनाता था। आसपास के लोगों का कहना है कि वह हुक्का बार भी चलाता था और कैफे में शराब पीने की परमिशन देता था।
बता दें कि चित्तौड़गढ़ फोर्ट निवासी निवासी आरोपी दुष्यंत कुमावत (25) शहर में महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर एक शोरूम के ऊपर फोर्ट कैफे चला रहा था। वह कैफे का मालिक है। कैफे आने वाले कपल्स एकांत में निजी पल बिता रहे होते तो दुष्यंत पर्दे के पीछे से चुपचाप वीडियो बना लेता था। उसने अपने आईफोन से 33 अश्लील वीडियो बनाए और आपत्तिजनक फोटो खींचे।

खुद ही बनाता था वीडियो, नहीं मिले हिडन कैमरे
शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को कैफे को सीज कर दिया है। हालांकि हिडन कैमरे नहीं मिले हैं। पूछताछ में सामने आया है कि दुष्यंत खुद ही कैफे में आने वाले कपल्स का वीडियो बनाता था। पुलिस भी हैरान है कि आरोपी ने इतने वीडियो बना लिए और कपल्स को भनक भी नहीं लगी।
सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने बताया, केबिन में कपल्स जब बिजी हो जाते तो वह केबिन के पर्दे को हटाकर वीडियो बना लेता था। इस दौरान कपल्स का उसकी करतूत की आहट न आ जाएं, इसके लिए तेज साउंड में गाने बजाता था।

मोबाइल में सेव था ‘हिडन’ नाम से फोल्डर
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को खंगाला। मोबाइल का स्क्रीन लॉक और एक हिडन फोल्डर का पासवर्ड एक ही था। फोल्डर का नाम भी उसने हिडन के नाम से सेव रखा था। पुलिस को इस नाम के फोल्डर से शक हुआ। फोल्डर खोलकर देखा तो कई युवक युवतियों के अश्लील फोटो वीडियो थे।
नाम ना छापने की शर्त पर फोर्ट कैफे के आस-पास रहने वालों ने बताया- दुष्यंत यहां अवैध रूप से हुक्का बार चलता था। जिसकी गंध भी आती थी। इसके अलावा शराब लेकर पहुंचने वालों को वह कैफे में शराब पीने की परमिशन भी देता था।
उन्होंने कहा- पता नहीं पुलिस ने तलवार की बात क्यों की, पुलिस डायरेक्ट कैफे में आई थी और एक घंटे तक रुकी। फिर संचालक को लेकर निकल गई।

आर्म्स एक्ट में पकड़ा था, मोबाइल की जांच की तो मिले वीडियो
कोतवाली थाना प्रभारी भवानी सिंह ने बताया- शुक्रवार (28 फरवरी) की रात मैं टीम के साथ गश्त पर था। मुखबिर से आर्म्स ले जाने की सूचना मिली तो हम गांधीनगर में गंभीरी नदी के पुल परशुराम सेतु पर पहुंचे। दुष्यंत पुलिस टीम को देख भागने लगा। पीछाकर उसे पकड़ने की कोशिश की।
उस दौरान उसने कट्टे से तलवार निकाली और हवा में लहराने लगा। उसे थाने में लाकर पूछताछ की। पूछताछ में दुष्यंत पुत्र राजेश कुमावत ने बताया कि वह फोर्ट कैफे का मालिक है और दुर्ग इलाके में रहता है।
स्कूली बच्चे भी आते थे, ब्लैकमेलिंग के एंगल से जांच होगी
दुष्यंत के कैफे में स्कूल के स्टूडेंट भी आते थे। अभी तक ब्लैकमेलिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस इस एंगल से भी पूछताछ करेगी। शहर के सभी अवैध कैफे की अब जांच की जाएगी।