सरदारशहर में 1.50लाख के चूरा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार:मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा, बैग में भरा हुआ था 10 किलो मादक पदार्थ
सरदारशहर में 1.50लाख के चूरा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार:मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा, बैग में भरा हुआ था 10 किलो मादक पदार्थ

सरदारशहर : सरदारशहर में चूरा पोस्त लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 10 किलो अवैध चूरा पोस्त बरामद किया गया है। बरामद माल की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए आंकी गई है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि मंगुराम उप-निरीक्षक और उनकी टीम ने सरदारशहर-रतनगढ़ मेगा हाईवे पर राजा गार्डन होटल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने पैदल जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर जांच की। उसके पीठ पर लगे बैग से 10 किलो अवैध चूरा पोस्त बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान जुगराज सिंह (27) के रूप में हुई है। वह पंजाब के मोगा जिले के धर्म कोट थाना क्षेत्र के दौलेवाला कलां का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वृत्ताधिकारी सरदारशहर रामेश्वरलाल आरपीएस के निरीक्षण में ये कार्रवाई की गई। कार्रवाई में थानाधिकारी मंगूराम के साथ हैड कॉन्स्टेबल जगदीश, अनिल सैनी, सुरेंद्र कुमार की टीम शामिल थी।