तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर:दो युवकों की मौत, बारात से वापस गांव लौट रहे थे
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर:दो युवकों की मौत, बारात से वापस गांव लौट रहे थे

सरदारशहर : सरदारशहर के मालसर फांटा पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पल्लू तहसील के लाढम निवासी सुभाष कुमार मेघवाल (24) और तिलोकाराम नायक (25) के रूप में हुई है। दोनों नैनासर से बारात से वापस अपने गांव लौट रहे थे। भोजरासर से आगे मालसर फांटा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को निजी वाहन से राजकीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण दोनों की मौत हो गई।
शनिवार दोपहर 2 बजे भानीपुरा पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। भानीपुरा पुलिस थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक सुभाष के पिता किशनाराम मेघवाल की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।