[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किशोरपुरा में हीरामल जी देवनारायण जी तेजाजी कालश महाराज की मूर्तियों की स्थापना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किशोरपुरा में हीरामल जी देवनारायण जी तेजाजी कालश महाराज की मूर्तियों की स्थापना

किशोरपुरा में हीरामल जी देवनारायण जी तेजाजी कालश महाराज की मूर्तियों की स्थापना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार 

चंवरा : किशोरपुरा गांव के भैरुं जी महाराज मन्दिर आधा किलोमीटर दूर हीरामल देव महाराज मंदिर पर गुरुवार रात्रि को हीरामल देव भक्तों के द्वारा शानदार जागरण का कार्यक्रम किया गया शुक्रवार को सुबह 111 महिलाओं ने विशाल कलश यात्रा निकाली सभी मूर्तियों को नगर भ्रमण करवाया गया जिसमें हीरामल देव महाराज तेजाजी महाराज कालश देव महाराज की मूर्तियों को नगर भ्रमण करवाया गया उसके बाद में पूजा अर्चना कर सभी मूर्तियों को विराजमान किया गया । इशरानाथ महाराज के पगलिया भी विराजमान किये गए। देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने सभी हीरामल देव महाराज के मंदिरों को देवस्थान विभाग में शामिल करने की बात कही। भीलवाड़ा के माडल मैं पिछले 45 वर्षों से बंद देवनारायण मंदिर को खोलने की बात कही गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु राममाडली रहे गुरुजी ने सभी लोगों को आशीर्वाद दिया। सभी लोगों द्वारा मूर्तियां विराजमान करने वाले भामाशाह हवलदार राजेंद्र प्रसाद खटाना का स्वागत किया गया। समाजसेवी शेर सिंह खटाना, रामावतार दोराता, बाबूलाल, प्रकाश, बसंत दोराता, देवेंद्र बराला, भगत, गोकुल सनी, भगत लक्ष्मण सैनी, मुकेश खटाना सेवापति सुभाष कुमावत गुरु, किशनलाल खटाना, हजारीलाल खटाना व वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खटाणा के द्वारा आए हुए सभी भक्तों का सम्मान किया गया । दुरदराज से 31 हीरामल देव महाराज के भगत गुरु पहुंचे। सभी आए हुए भक्तों को गुरुओं को दक्षिणा प्रदान की गई।

Related Articles