450 साल पुराने लक्ष्मीनाथ मंदिर में चोरी:पुजारी और ग्रामीणों की चेतावनी, 7 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो करेंगे अनशन
450 साल पुराने लक्ष्मीनाथ मंदिर में चोरी:पुजारी और ग्रामीणों की चेतावनी, 7 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो करेंगे अनशन

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के गांव नांगल में लक्ष्मीनाथ के मंदिर में मंगलवार रात हुई छत्र चोरी की घटना पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने 7 दिन में पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा नहीं किया जाने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी।
मंदिर में इकट्ठा हुए ग्रामीण, विरोध जताया
गुरुवार सुबह दस बजे मंदिर चोरी की घटना पर आक्रोश जताते हुए ग्रामीण मुख्य बाजार में मंदिर में इकट्ठा हुए। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना होने के बाद घटना से आहत मंदिर पुजारी राकेश शर्मा, कैलाशपति ने अन्न जल ग्रहण नहीं किया इस पर पहले तो ग्रामीणों ने समझाइश कर मंदिर में भगवान के सामने पुजारी को जल ग्रहण करवाया।
ग्रामीणों ने अपने विरोध प्रदर्शन की सूचना श्रीमाधोपुर पुलिस को दी। श्रीमाधोपुर पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद अपना आंदोलन एक सप्ताह स्थगित करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने पांच दिन में खुलासा करने का आश्वासन दिया है। अगर एक सप्ताह में मंदिर चोरी का खुलासा ओर छत्र बरामदगी नहीं हुई तो पुजारी और ग्रामीण अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठेंगे और आंदोलन किया जाएगा।
अधिकारियों, मंत्रियों को भेजा ज्ञापन
रविदत्त टीलावत, हरि नारायण ,कैलाश समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि ये चोरी हमारी आस्था पर प्रहार है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुरुवार को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन तैयार कर एसपी, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री को भिजवाकर मंदिर चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है।
मंदिर पुजारी कैलाशपति ने कहा-450 साल पुराने मंदिर में आजतक ताला नहीं लगाया गया है। ये चोरी की मंदिर इतिहास की पहली घटना है। सात दिन में पुलिस प्रशासन ने चोर नहीं पकड़ा तो मैं अन्न जल त्याग कर भगवान के सामने अनशन करूंगा।
इस मौके पर मुकेश जांगिड़, जगदीश पुजारी, शायर यादव, संजय व्यास, शंकर अग्रवाल, राजेश सैन, हवलदार बलवीर यादव, पुजारी राकेश, कैलाश, साधुराम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। आक्रोश प्रदर्शन और पुजारी को जल ग्रहण करवाने के बाद गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण करवाया गया। मंदिर में चांदी के आठ छत्र चोरी हुए थे।
इनका ये कहना
मामले में श्रीमाधोपुर थाना इंचार्ज विजय सिंह ने कहा- चोरी की वारदात की रिपोर्ट के बाद टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है, जल्दी ही परिणाम मिलेगा।
अजय सिंह खर्रा ने कहा-मंदिर चोरी की घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया। मेरी श्रीमाधोपुर सीआई से बात हुई है। पुलिस टीम जांच में लगी है।