फतेहपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन:101 लोगों ने किया रक्तदान, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला शिविर
फतेहपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन:101 लोगों ने किया रक्तदान, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला शिविर

फतेहपुर : फतेहपुर के पोद्दार भवन में गुरुवार को स्वर्गीय जयप्रकाश (विक्की) जोशी की 11वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला। फतेहपुर कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं ने शिविर में भाग लिया। कुल 101 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदाताओं के लिए नाश्ता, जूस, कॉफी, चाय और भोजन की व्यवस्था की गई थी। अमर हॉस्पिटल फतेहपुर के ब्लड बैंक ने शिविर में सेवाएं प्रदान की। अभिषेक जोशी ने बताया कि 11 साल पहले एक दुर्घटना में उनके बड़े भाई जयप्रकाश की मृत्यु हो गई थी। तब से परिवार और मित्र हर साल उनकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में उपसभापति प्रतिनिधि अजय रिनवा, भाजपा नेता अमित तिवारी, पार्षद सद्दाम हुसैन, भवानी चोटिया, कुलदीप पीपलवा, पार्षद रामस्वरूप सैनी, मधुसूदन भिंडा, इस्लाम खान, ओम बलारा, रामावतार रूथला, तैयब खान, कमल कुमार सैनी, ललित चोटिया, योगेश पारीक और अभिषेक जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।