[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दुधवा ने डूमोली को 2-0 से हराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दुधवा ने डूमोली को 2-0 से हराया

फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दुधवा ने डूमोली को 2-0 से हराया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : नवयुवक मंडल दूधवा के तत्वावधान में चल रही बाबा ठाढेश्वर महाराज फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को चौथे दिन समारोह पूर्वक समापन हुआ। मनीष घुमरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच डूमोली खुर्द व दूधवा टीमों के मध्य हुआ।जिसमें दूधवा की टीम 2-0 से विजेता रही। समापन समारोह में प्रधान मनीषा गुर्जर मुख्य अतिथि थी। अध्यक्षता राजेंद्र सरपंच ने की। पंचायत समिति सदस्य नीरज मान, कैप्टन उमराव सिंह, दाताराम खटाना, सूबेदार बनवारी लाल, सतपाल गुर्जर, बुधराम शर्मा, जयमल गुर्जर विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर अतिथियों ने विजेता टीम दूधवा को 21 हजार रुपए नकदी व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम डूमोली खुर्द को 11 हजार रुपए नकदी व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर हुई बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में डूमोली की टीम विजेता व दूधवा की टीम उप विजेता रही । इस अवसर पर आशीष कुमार, सुगन सिंह, राकेश, जगबीर, सुरेंद्र, वीरपाल, कृष्ण बाडलवास, नरेंद्र कुमार, बोदराज, पवन कुमार, मुकेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles