[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

बिरोल : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बिरोल स्थित निक्कू दास आश्रम में श्रद्धा और उल्लास का माहौल रहा। इस अवसर पर आश्रम में विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें श्रद्धालु और स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए।

सुबह से ही आश्रम परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बच्चों के लिए मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे झूले, खेल और विभिन्न तरह के मनोरंजन का आनंद लेते नजर आए।

दोपहर में फतेहपुर की ढप मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक धमाल की प्रस्तुति दी गई। मंडली ने अपने धुनों से वातावरण को और भी भव्य बना दिया, जिससे श्रद्धालु झूम उठे। उनकी लहराती आवाजों और संगीत के साथ शिवरात्रि की महिमा गूंज उठी।

महाशिवरात्रि के इस पर्व ने निक्कू दास आश्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को एक अद्भुत भक्ति और आनंद का अनुभव प्रदान किया।

Related Articles