रॉयल्टी नाके पर फायरिंग का मामला:नीमकाथाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रॉयल्टी नाके पर फायरिंग का मामला:नीमकाथाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस ने रॉयल्टी नाके पर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थाना सीआई राजेश डूडी ने बताया की मामला 25 अक्टूबर को टोडा में तेलीवाड़ा मोड़ पर स्थित रॉयल्टी नाके का है। गैलेक्सी माइनिंग एंड रॉयल्टीज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक मानवेंद्र सिंह ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में आरोपी सुभाष कुमार दीवराता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वजन मिलान के बहाने बुलाया
शिकायत के अनुसार, गुरुजी क्रेशर के मुनिम अजीत और सुनील ने कंपनी के रॉयल्टी कर्मचारियों से वजन मिलान के बहाने बुलाया। उन्होंने कर्मचारियों से गाड़ी की चाबी छीन ली और उन्हें वहां से भगा दिया।
कुछ देर बाद जब गुरुजी क्रेशर का एक डंपर बिना नंबर प्लेट और रवन्ना के नाके पर आया, तो रॉयल्टी कर्मचारियों ने उसे रोक लिया। इसके बाद सीताराम यादव और सुभाष बाजौर अपने 60-70 साथियों के साथ लाठी-सरिए लेकर वहां पहुंचे। सुभाष बाजौर ने हवाई फायरिंग की और उनके साथियों ने रॉयल्टी कर्मचारी और गाड़ी चालक भंवरसिंह पर हमला कर दिया। भंवरसिंह के सिर में गंभीर चोट आई।