भाजपा जिला जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा का मस्जिद नीलगरान के आगे हुआ अभिनंदन समारोह में पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने की शिरकत
भाजपा जिला जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा का मस्जिद नीलगरान के आगे हुआ अभिनंदन समारोह में पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने की शिरकत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मस्जिद निलगरान के पास भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा का अभिनंदन समारोह पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथिय में किया गया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्तार खान ने की और स्वागत भाषण दिया समारोह में अतिथियों का फूल माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथी राजेन्द्र राठोड ने कहा कि आपका प्यार और मोहब्बत हमेशा मिलता रहे । हमारी सरकार और हमारी एक ही सोच है कि सबका साथ सबका विकास हो यही वजह है कि अब दूसरी बार जिला अध्यक्ष के पद पर बसंत शर्मा को बनाया गया है। आप सभी की तरफ से मैं अभिनंदन करता हूं और आपका आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर वार्ड के पूर्व पार्षद अकरम अली, सीनियर एडवोकेट गफ्फार, शब्बीर एडवोकेट, याकील खोकर, इस्लामू खोकर, हाजी फजलेहक चौहान, जाकिर खोकर, गुलाम मोहम्मद शरीफ, इन्तजार, कादर खोकर,राजू डायर, असलम चोधरी,अजरूदीन, इस्लाम, महबुब कादरी, आदिल, समीर, आरिफ, खोकर इस्लामुदीन डायर आदि ने अभिनंदन किया । संचालन एडवोकेट शबीर अहमद ने किया।