सेफरागुवार ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन
सेफरागुवार ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
बबाई : सेफरागुवार_निगम के पुराने बकाया बिजली के बिल, वीसीआर प्रकरण के चलते हुए सहायक अभियंता कार्यालय बबाई के अधिनिष्ठ सेफरागुवार ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुराने बकाया प्रकरणों का आपसी समझाइश कर सहमति से निस्तारण किया गया। मंगलवार को लगे शिविर में करीबन 33 से ज्यादा उपभोक्ता आए जिनमें से 21 उपभोक्ताओं के 2 लाख 30 हजार रूपए के प्रकरण की सुनवाई करते हुए 1 लाख 43 हजार रुपए की राजस्व रिकवरी की गई। तथा 87 हजार रुपए की रहती । शिविर में सहायक अभियंता बबाई सुभाष मीणा ने बकाया उपभोक्ताओं के प्रकरण की सुनवाई की तथा फिडर इंचार्ज, प्रदीप, दिनेश, महेश, सहित ग्रामीण लोग मौजूद थे।
मीणा ने बताया दिनांक 27 फरवरी को दलेलपुर ग्राम पंचायत व 28 फरवरी को सहायक अभियंता कार्यालय बबाई मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। कैंप में ज्यादा ज्यादा पुराने बकाया पर प्रकरण की सुनवाई करते हुए ज्यादा से ज्यादा निस्तारण किया जाएगा।