जीण संघ की ओर से घांघू में महाकुंभ के पावन जल का किया वितरण
जीण संघ की ओर से घांघू में महाकुंभ के पावन जल का किया वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : घांघू गांव के जीण माता मंदिर में श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ, सूरत की ओर से वसुधैव कुटुंबकम की भावना का उदात्त भाव रखते हुए जीण जन्मस्थली घांघू के वाशिंदों को जीण माता मंदिर में प्रयागराज महाकुम्भ से लाये गए पावन संगम जल के कलश वितरित किये गए। इस दौरान पूजा अर्चना कर जीण नाम की चुनड़ी व प्रसाद का वितरण किया गया। तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ से आए पवित्र जल कलश का जीण माता मंदिर में पूजा अर्चना कर मां जीण का गंगाजल सेअभिषेक किया गया। इस दौरान मंदिर में कन्या पूजन भी किया गया। गांव से पहुंचे महिला-पुरुषों को जीण नाम की चुनड़ी ओढ़ाकर प्रसाद के साथ सभी अलग अलग गंगाजल के कलश सम्मान के साथ प्रदान किए।
श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ, सूरत के शरद खंडेलवाल ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ आध्यात्मिक आस्था का सर्वोपरि स्नान तीर्थ है। उन्होंने बताया की प्रयागराज महाकुंभ से लाये गए इन दिव्य अमृत गंगाजल के कलश से जीण जन्म स्थली के लोग जो किसी कारणवश से महाकुंभ नहीं जा पाए, वो यहीं पर इन प्रयागराज महाकुंभ के अमृत कलश गंगाजल से स्नान कर इस तीर्थ का फल प्राप्त कर सकेंगे। गांव के समाजसेवी परमेश्वरलाल दर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल ने गांव के लोगों को प्रयागराज महाकुंभ का गंगाजल वितरित करने के लिए श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत का आभार जताते हुए इसे सराहनीय कार्य बताया।
इस मौके पर चूरू जीण संघ के जीण भक्त देवकीनंदन प्रजापत, गायक राहुल सैन, सिमी कंवर, गजेन्द्र सिंह राठौड़, पुजारी नन्दलाल शर्मा, नवीन कुमार शर्मा, सत्यनारायण जांगिड़, दिनेश बाटू, सुनील जांगिड़, राहुल दर्जी, हरीश दर्जी, जीवराज जांगिड़, विजय कपूरिया, विशाल लदोया, सम्पत सिंह आदि ने सहयोग किया।