[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं नायक समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान मे श्री अम्बे माताजी मंदिर परिसर में नायक समाज की बैठक आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं नायक समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान मे श्री अम्बे माताजी मंदिर परिसर में नायक समाज की बैठक आयोजित

झुंझुनूं नायक समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान मे श्री अम्बे माताजी मंदिर परिसर में नायक समाज की बैठक आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : नायक समाज सेवा संस्थान, झुंझुनूं के तत्वावधान मे श्री अम्बे माताजी मंदिर अणगासर रोड़ स्थित वार्ड नंबर 5 झुंझुनूं के प्रांगण मे जिला स्तर पर नायक समाज के विकास हेतु गठित तहसील स्तर के समस्त पदाधिकारीयो की एंव स्थानीय नायक समाज के महानुभावो कि बेठक आयोजित की गयी जिसमे 7 मार्च 2025 को जयपुर बिड़ला ओडिटोरियम मे होने वाले नायक समाज के सम्म्मेलन मे झुंझुनूं जिला से अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग लाल ने नायक ने की बेठक मे चिड़ावा से रणजीत सिंह नायक, सूरजगढ़ से बी. एल.तंवर, मंडावा से हरीराम नायक, खेतड़ी से राजेंद्र प्रसाद, श्रवण कुमार नायक, उदयपुर वाटी से ओम प्रकाश नायक मौजूद थे। झुंझुनूं से सुभाष चंद्र नायक, राधेश्याम नायक, संजय कुमार नायक, दिनेश कुमार नायक, नवीन कुमार नायक, मुरारी लाल नायक, दयाराम नायक, नथूराम नायक, विकाश कुमार नायक, चौथमल नायक, एडवोकेट पन्नालाल नायक, जॉनी नायक, रवि कुमार नायक, भगवती प्रसाद नायक आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच संचालक जगदीश राम नायक ने की। इस मोके पर बाहर से आये हुवे अतिथिगण का सुभाष चन्द्र नायक ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles