[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सेना का ‘बलिदान निवास’ अभियान:नीमकाथाना के शहीद होशियार सिंह के घर पहुंची सेना, वीरांगना कविता का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

सेना का ‘बलिदान निवास’ अभियान:नीमकाथाना के शहीद होशियार सिंह के घर पहुंची सेना, वीरांगना कविता का किया सम्मान

सेना का 'बलिदान निवास' अभियान:नीमकाथाना के शहीद होशियार सिंह के घर पहुंची सेना, वीरांगना कविता का किया सम्मान

नीमकाथाना : भारतीय सेना ने एक अनूठी पहल की है। बलिदान निवास अभियान के तहत सेना के प्रतिनिधि शहीद परिवारों से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अलवर से आई सेना की टीम ने नीमकाथाना में शहीद होशियार सिंह सामोता के घर पहुंचकर उनकी वीरांगना पत्नी कविता सामोता का सम्मान किया।

सुबेदार होशियार सिंह 21 सितंबर 2001 को असम के तिनसुकिया में शहीद हुए थे। वे ऑपरेशन राइनो के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

‘बलिदान निवास’ अभियान के तहत सेना के जवान शहीदों के घरों पर जाकर उनके परिवार से मिलते हैं। वे वीरांगनाओं और वीर माता-पिता से आत्मीय भेंट करते हैं। इस दौरान वे उनकी समस्याएं जानते हैं और उनका समाधान करते हैं। यह कदम सेना को मजबूत करने में मदद करता है। इससे शहीद परिवारों का मनोबल बना रहता है और सेना से उनका बेहतर तालमेल कायम रहता है।

सेना की टीम ने इस अभियान के तहत अन्य शहीद परिवारों का भी सम्मान किया। यह पहल शहीद परिवारों के प्रति सेना की संवेदनशीलता को दर्शाती है।

Related Articles