[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संजीवनी फार्मेसी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

संजीवनी फार्मेसी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

मिस्टर फ्रेशर - अनुज राज प्रेमी व मिस फ्रेशर - मानवी पारीक

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के रजोता स्थित संजीवनी फार्मेसी कॉलेज के एडिटोरियल हॉल में फ्रेशर्स वेलकम समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डॉक्टर संतोष सैनी,  प्राचार्य विनोदिनी पी.जी. कॉलेज मुख्य अतिथि, सुनील सैनी प्राचार्य माता केशरी देवी बी.एड. कॉलेज अध्यक्ष, सुशील कुमार बी.एल.एम. इजिनियरिंग कॉलेज व डॉक्टर मोहित सक्सेना संस्था प्रधान एम.के.एम. पब्लिक स्कूल से विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर स्टूडेंट ने गीत संगीत नृत्य व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के माध्यम से नए और पुराने छात्रों ने परिचय के माध्यम से एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल भाईचारा और स्नेह का परिचय दिया। अंत में आए हुए नतीजे के मुताबिक मिस्टर फ्रेशर-अनुज राज प्रेमी व मिस फ्रेशर-मानवी पारीक की मिस फ्रेशर चुने गया। कार्यक्रम का संचालन पायल, इतिका, हर्षित पर प्रवेश के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

अंत में प्राचार्य प्रो डॉ बी कृष्णमूर्ति ने अपने संबोधन में कहा कि मैं सभी नए विद्यार्थियों का अपने महाविद्यालय परिवार की ओर से तहे दिल से स्वागत करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि हम आपको सर्वोत्तम संभव शिक्षक संसाधनों से हर संभव प्रयास करेंगे ताकि आप इस चुनौतीपूर्ण संसार में अपने जीवन और केरियर को आकर दे सके।

कार्यक्रम में संस्था स्टाफ डॉ दिवाकर दादरवाल, इंद्राज सैनी, महेंद्र, विवेक शर्मा, दुष्यंत, सद्दाम, प्रदीप कुमावत, बबीता, लक्ष्मी, नरेंद्र, मनोज, मेहरड़ा, किशोरी लाल, विजेंद्र सिंह चौहान, धर्मपाल, परवीन, मुकेश, धर्मेंद्र, हेमंत सैनी, कुलदीप व समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Related Articles