[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवाओं में बढ़ रही नशे की लत की रोकथाम के लिए एंटी ड्रग नोप टू डोप थीम पर होगी मैराथन दौड़ 3 मार्च को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवाओं में बढ़ रही नशे की लत की रोकथाम के लिए एंटी ड्रग नोप टू डोप थीम पर होगी मैराथन दौड़ 3 मार्च को

युवाओं में बढ़ रही नशे की लत की रोकथाम के लिए एंटी ड्रग नोप टू डोप थीम पर होगी मैराथन दौड़ 3 मार्च को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : युवाओं में बढ़ती नशे की लत की रोकथाम के लिए इस बार ब्राह्मण समाज, झुंझुनूं नागरिक मंच एवं राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान व झुंझुनूं निवासी दोहा कतर प्रवासी ब्राह्मण समाज के भामाशाह विक्रम मिश्रा के सौजन्य से 3 मार्च को एंटी ड्रग नोप टू डोप थीम पर मैराथन दौड़ होगी साथ ही समाज में समानता सशक्तिकरण का संदेश भी दिया जाएगा कार्यक्रम व झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि समाज में बढ़ते नशे को रोकने और इसके दुष्प्रभावों से जागरूक करने के लिए करने के लिए इस बार एंटी ड्रग नोप टू डोप थीम थीम पर मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

ब्राह्मण समाज और झुंझुनूं नागरिक मंच के पदाधिकारी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पवन शर्मा, कार्यकारी, महामंत्री शिवचरण पुरोहित,विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, विप्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया, होली उपाध्यक्ष पवन पुजारी, सुरेंद्र शर्मा, सहित झुंझुनूं नागरिक मंच के डॉक्टर संजय कटेवा, अनिल जांगिड़, रामनिवास सोनी आदि ने बैठक का आयोजन कर बताया 3 मार्च सुबह 8:00 बजे चुना चौक स्थित रामलीला पार्क से जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के आतिथ्य में हरी झंडी दिखाकर मैराथन शुरू होगी जो शहीद स्मारक पार्क में समापन होगी प्रथम विजेता को नगद 3100, रुपए दूसरे नंबर विजेता को ₹2100, रुपए तृतीय को 1100, रूपए व फोर्थ पांच को प 500 -500 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले धावकों को नशा मुक्ति के संदेश का स्लोगन लिखी हुई टी-शर्ट दी जाएगी। मैराथन में भाग लेने वाले इच्छुक धावक कोच सुभाष योगी के इस नंबर पर 9314736577 संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Related Articles