डॉ. जुल्फिकार का कनाडा की वेदान्त सोसायटी पर अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित
डॉ. जुल्फिकार का कनाडा की वेदान्त सोसायटी पर अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित

झुंझुनूं : युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद पर शोध कार्य करने वाले तथा उनके संदेश को देश-विदेश में प्रचार-प्रसार करने वाले भीमसर गांव के युवा लेखक व चिन्तक डॉ. जुल्फिकार का शोध पत्र इंटरनेशनल मल्टीफोकल रिसर्च जर्नल मे प्रकाशित हुआ है। यह अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्र कनाडा की टोरंटो वेदान्त सोसायटी विषय पर प्रकाशित किया गया है। इस शोध पत्र में टोरंटो वेदान्त सोसायटी की स्थापना-1968 से लेकर सोसायटी द्वारा किए जा रहे रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का सुविस्तार से वर्णन किया है। यह शोध पत्र शोधकर्ताओं की महत्वपूर्ण सोच क्षमताओं को विकसित करने में और रिसर्च कार्य में सही दिशा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। डॉ. जुल्फिकार विवेकानंद अध्ययन व अनुसंधान के क्षेत्र में देश व विदेश में कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं। यह संस्था अन्तर्राष्ट्रीय एकता व मानव सेवा के लिए संचालित है जिसका लक्ष्य वेदान्त दर्शन को बढ़ावा देना है।