[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिंदुस्तान कॉपर के सीवीओ ने किया केसीसी का दौरा:अस्पताल और टेलिंग डेम की व्यवस्था जांच की, कॉपर प्रोडक्शन बढ़ाने के दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हिंदुस्तान कॉपर के सीवीओ ने किया केसीसी का दौरा:अस्पताल और टेलिंग डेम की व्यवस्था जांच की, कॉपर प्रोडक्शन बढ़ाने के दिए निर्देश

हिंदुस्तान कॉपर के सीवीओ ने किया केसीसी का दौरा:अस्पताल और टेलिंग डेम की व्यवस्था जांच की, कॉपर प्रोडक्शन बढ़ाने के दिए निर्देश

खेतड़ीनगर : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खेतड़ीनगर स्थित केसीसी इकाई में मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) हरसिमरन सिंह का दो दिवसीय दौरा शुरू हुआ। सीवीओ का स्वागत इकाई प्रमुख जीडी गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। सीवीओ ने प्रोजेक्ट के विभिन्न हिस्सों का गहन निरीक्षण किया। इनमें खेतड़ी खदान कार्यालय, सर्विस सॉफ्ट, वाइंडर ऑपरेटर संचालन कक्ष और कंसंट्रेशन प्लांट शामिल थे। साथ ही उन्होंने वेडिंग बिल्डिंग, केसीसी अस्पताल, केवी स्कूल और टेलिंग डेम का भी दौरा किया।

निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक में सीवीओ ने खनिज उत्पादन बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रोजेक्ट के और अधिक कुशल संचालन पर जोर दिया। इस अवसर पर डॉ. सुजीता, संजू सीसेम, एस गुहा, विपिन शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। महाप्रबंधक पीडी बोहरा, एस सिवादर्शी और केसीसी के मुख्य सतर्कता अधिकारी वनेंदु भंडारी, विपिन शर्मा, अरुण गंवई, देवेंद्र वर्मा, ऋचा भटनागर, अवशेष छटंबर, सवाई सिंह सिराधना, एके शर्मा, दीपक, पंकज, भूषण रोजा, अशोक पुनिया, यशोराज मीणा, विश्वाश गिरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Articles