[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाल विवाह रोकने में सफलता, नाबालिग का विवाह रुकवाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बाल विवाह रोकने में सफलता, नाबालिग का विवाह रुकवाया

बाल विवाह रोकने में सफलता, नाबालिग का विवाह रुकवाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : बाल अधिकारीता विभाग सीकर व बाल कल्याण समिति सीकर को ब्लॉक पिपराली के गांव सकराय मे एक नाबालिग बालिका के विवाह की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर गायत्री सेवा संस्थान, सीकर व चाइल्ड हेल्पलाइन और गोकलपुराथाना के समन्वय से त्वरित कार्यवाही की गई। बाल अधिकारीता विभाग की सहायक निदेशक डॉ गार्गी शर्मा ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची, तब विवाह की तैयारियाँ चल रही थीं। जांच के दौरान परिवार से बालिका उम्र के दस्तावेज मांगे गए, जिनसे पुष्टि हुई कि वह नाबालिग है। इसके बाद, स्थानीय प्रशासन को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही की गई और परिवार को समझाइश की तथा परिवार को बालिक नही होने तक शादी नही करने के लिय पाबंद किया गया। समन्वित प्रयासों के कारण बाल विवाह को रोका गया और परिवार को सख्त निर्देश दिए गए कि बालिका की शादी नहीं की जाए। बाल विवाह रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए संबंधित संस्थाओं और पुलिस प्रशासन की सराहना की गई।

Related Articles