मण्ड्रेला में हत्या के आरोपी राजेन्द्र भार्गव उर्फ राजू गिरफ्तार
मण्ड्रेला में हत्या के आरोपी राजेन्द्र भार्गव उर्फ राजू गिरफ्तार

मण्ड्रेला : मण्ड्रेला में रमेश भार्गव की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र भार्गव उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है। परिवादी प्रदीप ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके दादा के घर पर शादी का माहौल था। जब वे खाना खाकर लौट रहे थे, तभी राजू भार्गव घर में घुसा और मारपीट करने लगा। उसने उनके चाचा रमेश पर चाकू से जानलेवा हमला किया, जिससे उनके पेट और छाती पर गंभीर चोटें आईं। रमेश को गंभीर हालत में पहले मण्ड्रेला के बोला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। झुंझुनूं में भी उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद, उप निरीक्षक सुरेश कुमार रोलन ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान, रमेश ने जयपुर के दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिवादी और गवाहों से पूछताछ की और एफएसएल व एमआईयू टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। नामजद आरोपी राजेन्द्र भार्गव उर्फ राजू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जांच में राजेन्द्र भार्गव उर्फ राजू के खिलाफ हत्या का अपराध प्रमाणित होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।