[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेत्र चिकित्सा शिविर में 53 बुजुर्गों को मिली आंखों की रोशनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नेत्र चिकित्सा शिविर में 53 बुजुर्गों को मिली आंखों की रोशनी

नेत्र चिकित्सा शिविर में 53 बुजुर्गों को मिली आंखों की रोशनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : शारदा क्रोपकेम लिमिटेड बंबई के आर्थिक सौजन्य से सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन द्वारा जिला अन्धता निवारण समिति झुंझुनूं के आर्थिक सहयोग, डाॅ विमलेश आई केयर मेडिको सोसासटी तथा अलायन्स क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा द्वारा आयोजित 214 वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 12 फरवरी को छावसरिया धर्मशाला में आयोजित किया गया। शिविर में 345 रोगी लाभान्वित हुए। 68 रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनमे से 53 रोगियों के ऑपरेशन जांगिड अस्पताल मे डाॅ अविनाश पुरोहित की टीम द्वारा किये गए। सभी को आंखों की रोशनी मिल गई। इसके पहले शिविर के 68 रोगियों को सफेद चश्में दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी कंट्रोलर बीएसएफ दिल्ली के जीवणराम चोबदार ने लाभार्थियों की संख्या देखकर प्रसन्नता जताई तथा बताया कि डाॅ दयाशंकर जांगिड व उनकी टीम साधुवाद की पात्र है यह कार्य अद्धितीय, अकल्पनीय, अनुकरणीय है। अलायंस क्लब द्वारा नेत्र चिकित्सा के शिविर वरदान सि़द्ध हो रहे है।

बुजुर्गो को दुबारा नेत्र ज्योति देने का धरती के भगवान चिकित्सकों का पुण्य कार्य है। इस कार्य के लिये आप साधुवाद के पात्र है। शिविर के समापन पर शिविर के संयोजक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि शिविर मे रोगियों को मुफ्त दवा काले चश्मे, खाना, नाश्ता दिये गये तथा उनकी सेवा की गई। शिविर में मुख्यतः मुरली मनोहर चोबदार, जनार्दन घोडेला, पंकज शाह, रमाकान्त सोनी, गंगाधर मील, छगनलाल सैन तथा जांगिड अस्पताल के स्टाफ का सहयोग रहा। अगला शिविर 12 मार्च को लगाया जायेगा। जिन लोगो को मधुमेह व ब्लड प्रेशर हो वे 24 फरवरी को निःशुल्क कैंप में आकर जांच करवाकर निदान प्राप्त कर लें।

Related Articles