रेप केस में आरोपी के पक्ष में गवाही दी, मारपीट:नीमकाथाना में परिवार पर किया हमला, कुल्हाड़ी-सरियों से 5 को किया घायल
रेप केस में आरोपी के पक्ष में गवाही दी, मारपीट:नीमकाथाना में परिवार पर किया हमला, कुल्हाड़ी-सरियों से 5 को किया घायल

नीमकाथाना : नीमकाथाना के डेहरा बर्सिंगबास गांव में रेप केस में आरोपी के पक्ष में गवाही देने पर कुछ लोगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। करीब 12 से 15 लोगों ने कुल्हाड़ी और लोहे के सरियों से हमला कर 5 लोगों को घायल कर दिया। घायलों में से 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।
महेश गुर्जर ने बताया कि तीन महीने पहले रेप के एक मामले में उनके परिवार ने आरोपी के पक्ष में गवाही दी थी। जिसके बाद से दूसरे पक्ष के लोग उनसे रंजिश रखने लगे। घटना के दिन परिवार के सभी सदस्य एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार से लौटे थे। घर पहुंचते ही बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। एक युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
कोतवाली सीआई राजेश गजराज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
झगड़े में बहादुरसिंह (43), तेजाराम (40), शिंभू (25), प्रेम (42), कमलेश (30) घायल हो गए। इसमें गंभीर हालत होने पर तेजाराम, शिंभू और प्रेम गुर्जर को जयपुर रैफर किया गया है।