[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बड़ा हादसा टला : CNG से भरे ट्रक-बस में टक्कर, गैस रिसाव हुआ:खिड़कियों से कूदकर भागे यात्री; जयपुर-बीकानेर हाईवे पर ट्रैफिक रोका, 5KM लंबा जाम लगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

बड़ा हादसा टला : CNG से भरे ट्रक-बस में टक्कर, गैस रिसाव हुआ:खिड़कियों से कूदकर भागे यात्री; जयपुर-बीकानेर हाईवे पर ट्रैफिक रोका, 5KM लंबा जाम लगा

3 हजार किलो सीएनजी से भरा टैंकर बस से टकराया, लीक हुई गैस, घटना के वक्त दो बसों की सवारी सहित 150 से ज्यादा लोग थे मौजूद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब खान 

फतेहपुर : सीकर जिले में लोक परिवहन बस को सीएनजी सिलेंडर से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर होते ही ट्रक से तेजी से गैस लीक होने लगी। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों और यात्रियों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। गैस रिसाव के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया। इस दौरान करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसा फतेहपुर कस्बे में शाम करीब 4 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार, जयपुर-बीकानेर हाईवे पर कोतवाली तिराहा के पास जयपुर से चूरू जा रही लोक परिवहन बस सवारियों के लिए रुकी हुई थी। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आया CNG गैस से भरा ट्रक बस से टकरा गया।

गैस का रिसाव होने पर बस में बैठे कुछ यात्री खिड़कियों से नीचे कूद गए, जबकि कुछ मुख्य दरवाजे से बाहर निकलकर भागे।
गैस का रिसाव होने पर बस में बैठे कुछ यात्री खिड़कियों से नीचे कूद गए, जबकि कुछ मुख्य दरवाजे से बाहर निकलकर भागे।

पीछे का हिस्सा टकाराया, बदबू के साथ फैलती गई दहशत

जानकारी के अनुसार गैसोनेट कंपनी का सीएनजी का टेंकर जयपुर से बीकानेर जा रहा था। कोतवाली तिराहे पर लोक परिवहन बस सवारी के लिए रुकी तो टेंकर ने उसे ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी उसका गैस सिलेंडरों वाला पीछे का हिस्सा ही बस से टकरा गया। इसके साथ ही कंटेनर से गैस का रिसाव शुरू होेकर उसकी बदबू के साथ चारों तरफ दहशत फैल गई। टक्कर से पास खड़ा एक ऑटो भी बस की चपेट में आ गया।

खिड़कियों से कूदकर भागे यात्री

गैस से भरे कंटेनर की टक्कर के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गैस के फैलते ही यात्री घबराकर बस से बाहर निकलने लगे। जिसे जहां से मौका मिला, उसने वहीं से बाहर निकलने की कोशिश की।

बस में मौजूद राजगढ़ के एक यात्री ने बताया- टक्कर लगते ही एक सफेद रंग की गैस हवा में तेजी से फैल गई और पूरी बस के अंदर भर गई। घबराकर कई लोग खिड़कियों से कूदे और कुछ दरवाजे से बाहर निकलकर घटनास्थल से दूर भागे। यात्री इतने घबरा गए कि अपने सामान, मोबाइल, बैग तक बस के अंदर ही छोड़कर भाग खड़े हुए।

कई शहरों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तुरंत घटनास्थल पर बुलाई गई।

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संभाला मोर्चा

टक्कर के बाद ट्रक में भरे सिलेंडर से CNG गैस का रिसाव होने लगा। हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ और सीकर से दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने लगातार 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस और ट्रक को भारी नुकसान हुआ।

सिलेंडर एक साथ लीक होते तो ब्लास्ट हो जाता

पुलिस ने बताया- यह एलपीजी सिलेंडर की तरह नहीं हैं। सीएनजी गैस से भरे सिलेंडर हैं और वे एक दूसरे से कनेक्टेड हैं। धीरे-धीरे एक-एक करके लीक हुए हैं। अगर एक साथ लीक होते तो ब्लास्ट हो जाता।

खाली होने तक पानी से ठंडे करते रहे सिलेंडर

पुलिस ने गैस कपनियों से सर्पक किया तो उन्हें सिलेण्डरों के पूरा खाली होने तक पानी से ठंडा किए जाने का सुझाव मिला। ऐसे में स्थिति पर नियंत्रण के लिए और कोई उपाय नहीं होने पर दमकल सिलेंडर खाली नहीं होने तक उन पर पानी की बौछार करती रही।

आपस में जुड़े थे सिलेंडर, हो सकता था बड़ा हादसा

सीएनजी टैंकर में तीन हजार किलो गैस करीब 40 सिलेंडरों में भरी थी। ये सभी सिलेंडर अलग— अलग ना होकर आपस में जुड़े हुए थे। गनीमत से गैस ने आग नहीं पकड़ी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

गैस कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे

गैस कंपनी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लीकेज हुए सिलेंडरों की पहचान की, जिससे किसी सिलेंडर में गैस है तो दोबारा रिसाव नहीं हो।

अधिकारियों ने सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया। इससे करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
अधिकारियों ने सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया। इससे करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

सिलेंडर हटवाए, बंद करवाया पेट्रोल पंप

मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की आशंका से सबसे पहले चाय की दुकानें बंद करवाकर वहां से सिलेंडरों को हटवाया। इसके बाद पास स्थित पेट्रोल पंप को बंद करवाकर पूरा इलाका खाली करवाया।

150 से ज्यादा लोगों में मची भगदड़

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय मौके पर यात्रियों सहित 150 से ज्यादा लोग मौजूद थे। जैसे ही गैस रिसाव शुरू हुआ तो दहशत के मारे सभी इधर- उधर भागने लगे। बस में सवार यात्री दरवाजे के साथ खिड़कियों से कूदकर भागे तो आगे खड़ी एक रोडवेज का चालक आधे यात्रियों को ही उतार बस को भगा ले गया।

5 किलोमीटर लंबा जाम, यात्री बेहाल

हादसे के बाद हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। यातायात सुचारू करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

प्रशासन की ओर से हाईवे को जल्द से जल्द खुलवाने के लिए वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला जा रहा है। हालांकि, स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में अभी कुछ और समय लग सकता है।

 

Related Articles