बुहाना के आनन्द सिंह बने गौ रक्षा दल के जिला सचिव
बुहाना के आनन्द सिंह बने गौ रक्षा दल के जिला सचिव

बुहाना : बुहाना के रहने वाले आनन्द सिंह तंवर पुत्र अमर सिंह तंवर को गौ रक्षा दल राजस्थान का जिला सचिव झुंझुनूं के पद पर नियुक्त किया गया है। गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार व प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने आनन्द सिंह को नियुक्ति प्रदान की है। आनन्दसिंह ने कर्तव्यनिष्ठता से कार्य करने की बात कही। इस दौरान अनकों लोगों ने बधाईयां दी है।