शांतिभंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:थाने में पुलिस से झगड़ा करने वाला और पत्नी को पीटने वाला शराबी पति को पकड़ा
शांतिभंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:थाने में पुलिस से झगड़ा करने वाला और पत्नी को पीटने वाला शराबी पति को पकड़ा

चूरू : चूरू कोतवाली पुलिस ने शांति भंग के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में मुबारिक लीलगर को किसी मामले में समझाइश के लिए थाने बुलाया गया था। समझाइश के दौरान वह पुलिस से उलझने लगा और शिकायतकर्ता को देख लेने की धमकी देते हुए झगड़ा करने लगा।
दूसरे मामले में वार्ड 36 की एक महिला ने अपने पति अजय बाल्मीकि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप था कि उसका पति रोजाना शराब पीकर उसके साथ मारपीट और झगड़ा करता है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने की कोशिश की, तो अजय पुलिस के साथ भी झगड़ने लगा। यहां तक कि पुलिस की मौजूदगी में ही वह अपनी पत्नी को पीटने के लिए दौड़ा।
कोतवाली थाने के हैड कॉन्स्टेबल राजेश लाम्बा के अनुसार, दोनों आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एसडीएम के समक्ष पेश किया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।