समुचित अवसरों से प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें : सुराणा
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का उद्घाटन, विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का किया अवलोकन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जिला कलक्टर सुराणा ने माँ सरस्वती कीप्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि विचारों को मंच मिलने से प्रतिभाएं निखरेंगी। बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार आगे बढ़नें दें और समुचित अवसरों से उनका उत्साहवर्धन करें। प्रतिभाएं अपनी काबिलियत से बेहतरीन मुकाम हासिल करेंगी। उन्होंने प्रदर्शनी में छात्र- छात्राओं द्वारा लगाए गए मॉडल का बारीकी से निरीक्षण कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान सीडीईओ गोविन्द सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य महेश कुमार सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया। इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी प्रभारी विजयपाल धुवां ने प्रदर्शनी से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस दौरान प्रधानाचार्य विक्रम स्वामी, प्राचार्य हंसा शर्मा, उपप्राचार्य इंद्रा कस्वां, उपप्राचार्य अख्तर अली, उपप्राचार्य नन्दलाल बौद्ध, रमेश बेनीबाल, दीपक चन्द्र, मंजू कुमारी, अलका गोयल, रामकुमार, अबरार, सुभाष ढाका, राकेश कपूरिया, देवेन्द्र, निखिल भागसरा, जगदीश आदि उपस्थित रहे। संचालन प्राध्यापक रमेश पूनियां ने किया।