पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने किया अमृता हाट मेले का अवलोकन
पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने किया अमृता हाट मेले का अवलोकन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने शनिवार को जिले के सरदारशहर उपखंड मुख्यालय स्थित ताल मैदान में चल रहे अमृता हाट मेले का अवलोकन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या में राउमावि नंबर 4 सरदारशहर की बालिकाओं, राउमावि बीकमसरा की बालिकाओं, श्रीराम पब्लिक स्कूल सरदारशहर की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक सहित अथिति मंचस्थ रहे। अतिथियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगोयुक्त मेमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय प्रयास है। जिला प्रशासन द्वारा आंचलिक विशेषताओं को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करने के लिए मेले का आयोजन बहुत ही उपयोगी साबित होगा। सहायक निदेशक जयप्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया। जेंडर स्पेशलिस्ट ज्ञान प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान सुपरवाइजर कृष्णा, सुशीला, अंकिता चौधरी, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक, संदीप भांभू, पूनम चौहान, मंजू, सुमन चौधरी एवं रोशनी आदि मौजूद रहे। संचालन सरोज स्वामी ने किया।