[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उर्दू के मशहूर शायर मिर्जा गालिब की जयंती पर खिराजे- ए -अकीदत पेश की।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उर्दू के मशहूर शायर मिर्जा गालिब की जयंती पर खिराजे- ए -अकीदत पेश की।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : इन्दिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मिर्जा असदुल्ला खां ग़ालिब कि पूण्यतिथी मनाईं गई संस्थान के निदेशक अख्तर खान रूकनखानी ने मिर्जा असदुल्ला खां ग़ालिब कि जीवन के बारे में बताया मिर्ज़ा असदुल्लाह बेग ख़ान, जो अपने तख़ल्लुस ग़ालिब से जाने जाते हैं, उर्दू एवं फ़ारसी भाषा के एक महान शायर थे। इनको उर्दू भाषा का सर्वकालिक महान शायर माना जाता है और फ़ारसी कविता के प्रवाह को हिन्दुस्तानी जबान में लोकप्रिय करवाने का श्रेय भी इनको दिया जाता है। यद्दपि इससे पहले के वर्षो में मीर तक़ी “मीर” भी इसी वजह से जाने जाता है। ग़ालिब के लिखे पत्र, जो उस समय प्रकाशित नहीं हुए थे, को भी उर्दू लेखन का महत्वपूर्ण दस्तावेज़ माना जाता है। ग़ालिब को भारत और पाकिस्तान में एक महत्वपूर्ण कवि के रूप में जाना जाता है। उन्हे दबीर-उल-मुल्क और नज़्म-उद-दौला का ख़िताब मिला। कार्यक्रम में सचिव युसूफ खान रूकनखानी प्रधानाध्यापिका सबिना बानो शिक्षा अनुदेशक असलम खान शिक्षा अनुदेशिका अल्लादेई शिक्षा अनुदेशक रमजान खान व बच्चों ने पुष्प अर्पित कर ‌ ‌ खिराजे-ए -अकिदत पेश की।

Related Articles