बच्चों को चार बजे उठने और सुबह तीन घंटे घर पर पढ़कर शाला आने की प्रेरणा दी
बच्चों को चार बजे उठने और सुबह तीन घंटे घर पर पढ़कर शाला आने की प्रेरणा दी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरु : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव लालासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित मोटि वेशनल कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने बच्चों को संस्कारित शिक्षा देते हुए बच्चों को प्रातः चार बजे उठने व सुबह कम से कम तीन घंटे घर पर पढ़कर शाला आने का स्वैच्छिक संकल्प दीलाया। उन्होंने कहा कि प्यारे बच्चों लक्ष्य बनाकर सकारात्मक सोच के साथ बुजुर्गो के आशीर्वाद से आगे बढ़ना है और पढ़ना है उन्होंने बच्चों को प्रातः जल्दी उठने के, लिखकर याद करने के, अंकुरित अनाज को भोजन का हिस्सा बनाने के, प्रयाप्त पानी पिटने के अनगिनत फायदे बताते हुए स्मार्टफोन फोन के नुकसान की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बच्चों को संघर्ष से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, स्वामी गोपाल दास, स्वामी केशवानंद, एपीजे अब्दुल कलाम, एकलव्य, चौधरी कुम्भाराम आर्य आदि की जिवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर ऊंचाईयों को छूने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि अच्छा स्वास्थ्य के लिए शुद्ध खान, व्यायाम, ध्यान योग, सादा सुती पहनावा को अपनाने की प्रेरणा दी। शाला प्रधान भानु प्रकाश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी को अनुशासित रह कर हर सैकैंड का सदुपयोग करते हुए पढ़ना चाहिए और बुजुर्गो के साथ भी समय निकाल कर शाश्वत आशीर्वाद लेना चाहिए ।
कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मी नारायण ढाका ने कहा कि विद्यार्थी को आदर्श बालक के रूप में शाला आना चाहिए और अपनी छोटी छोटी आदतै में सुधार कर जुनून से पढ़ाई करनी चाहिए। कार्यक्रम में रजनी मूण्ड, विजेंद्र सिंह,डेडराज कंस्वा,उतम सिंह राठौड़, ललित कुमार मीणा,शिशराम दैया, कौशल्या कुमारी, रवि महर्षि, आनंद कालेर, कपील देव, मदन कंस्वा ने सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य अमर सिंह राठौड़ ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969356


