[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरला पाठशाला की मुहिम – झुग्गी झोपड़ी के बच्चो संग मनाया रोटी डे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरला पाठशाला की मुहिम – झुग्गी झोपड़ी के बच्चो संग मनाया रोटी डे

सरला पाठशाला की मुहिम - झुग्गी झोपड़ी के बच्चो संग मनाया रोटी डे

चिड़ावा : सरला पाठशाला अंतर्गत गलियों में घूमने वाले व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ रोटी डे मनाया गया । सरला पाठशाला झुग्गी झोपड़ियो में रहने वाले बच्चों को शिक्षित, सरंक्षित और सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम चलाता है । कार्यक्रम अंतर्गत झुग्गी झोपड़ियो में रहने वाले बच्चों के लिए रोटी डे थीम पर होटल हवेली में खाना खिलाया गया ।

समीर ख़ान चनाना ने बताया झुग्गी झोपड़िया में अस्वास्थ्यकर स्थितियों होती है । बिजली, पीने योग्य पानी, जल निकासी व्यवस्था, स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएं और मनोरंजन की बुनियादी और आवश्यक सुविधाओं का आभाव होता है मनोरंजन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है । भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने फरवरी माह में युवा डे, रोज डे, वेलेंटाइन डे के स्थान पर रोटी डे मनाने पर अधिक जोर दिया । साथ ही कहा ये बच्चे दुर्व्यवहार और शोषण के प्रति संवेदनशील होते है ।

डॉ विकास काला, महासचिव मेघवाल समाज संघ ने बताया की बच्चों को शिक्षा और अन्य संसाधनों तक पहुंच प्रदान कर उनके जीवन को बदला जा सकता है तथा सही सुविधाओं और संसाधनों के साथ वे वास्तव में उस दुनिया का अनुभव कर सकते है जिसे वे अपनी कक्षा की दीवारों पर सजी तस्वीरो में देखते है । कार्यक्रम में असिस्टेंट मैनेजर विकास काला, साहिल लुगरिया, विक्रम शर्मा, कुलदीप, मनमोहन गर्वा, वाजिद, अक्षय यादव, प्रवेश यादव, सुनील सिरोवा, ऋषिकुल, अंकित, इरफान, दीपेश, अनीता पुनिया उपस्थित थे ।

Related Articles