[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जर्जर बिजली पोल से हादसे का खतरा:कॉलेज पास होने से छात्रों को खतरा, तीन महीने से पड़ा नया पोल, बदला नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जर्जर बिजली पोल से हादसे का खतरा:कॉलेज पास होने से छात्रों को खतरा, तीन महीने से पड़ा नया पोल, बदला नहीं

जर्जर बिजली पोल से हादसे का खतरा:कॉलेज पास होने से छात्रों को खतरा, तीन महीने से पड़ा नया पोल, बदला नहीं

चिड़ावा : चिड़ावा के वार्ड नंबर 18 में स्थित कॉलेज के सामने एक जर्जर बिजली का खंभा किसी भी समय हादसे का कारण बन सकता है। हैरानी की बात यह है कि इस खंभे को बदलने के लिए नया पोल पिछले तीन महीने से वहीं पड़ा हुआ है, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

मौके पर रखा नया पोल, जिसे बदला नहीं गया है।
मौके पर रखा नया पोल, जिसे बदला नहीं गया है।

स्थानीय निवासी देवकीनंदन योगी ने बताया कि जर्जर खंभे की स्थिति इतनी नाजुक है कि वह मामूली झटके से भी गिर सकता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर बिजली विभाग में कई बार शिकायत की गई है। विभाग ने तीन महीने पहले नया खंभा तो मौके पर पहुंचा दिया, लेकिन उसे बदला नहीं। मामले में बिजली विभाग के सहायक अभियंता आजाद सिंह का कहना है कि उनके संज्ञान में यह समस्या अभी आई है और वे जल्द ही क्षतिग्रस्त पोल को बदलवाएंगे।

Related Articles