[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में प्रदेश स्तरीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा 15 फरवरी से:मलसीसर रोड़ पर होगा आयोजन, देशभर से शामिल होंगे अकीदतमंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में प्रदेश स्तरीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा 15 फरवरी से:मलसीसर रोड़ पर होगा आयोजन, देशभर से शामिल होंगे अकीदतमंद

झुंझुनूं में प्रदेश स्तरीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा 15 फरवरी से:मलसीसर रोड़ पर होगा आयोजन, देशभर से शामिल होंगे अकीदतमंद

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में मलसीसर रोड़ पर 15 फरवरी से प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा शुरू होगा। उलेमा ए किराम में अलग अलग सत्रों में अकीदतमंदों को इस्लाम की बुनियादी तालीम यथा नमाज, रोजा, हज व जकात आदि के बारे मे जानकारी देंगे। प्रदेश भर से बड़ी संख्या में अकीदतमंद इज्तिमा में शरीक होंगे। तीन दिवसीय इज्तिमा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खुले मैदान में शामियाना लगाया गया है। आने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए पेयजल, आवास, भोजन के इंतजाम किए गए है। इसमें लाखों लोग शामिल हांगे।

जुबेर कुरैशी ने बताया कि 15 फरवरी से इज्तिमा शुरू होगा। 17 फरवरी को दुआ के साथ समापन होगा। तब्लीगी जमात के प्रांतीय आमीर मौलाना चिरागुद्दीन सहित राजस्थान और देश के विभिन्न हिस्सों से मशहूर उलेमा इस आयोजन में शिरकत करेंगे। उलेमा ए किराम पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्ललाहू अलैहि वसल्लम के बताए हुए नेकी और सच्चाई के रास्ते पर चलने का लोगों से आह्वान करेंगे।

नमाज के फायदे, रोजा बुराइयों से रोकने में इंसानों की मदद करता है, साहिबे हैसियत लोगों पर जिंदगी में एक बार हज करना फर्ज है और समाज के गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए अपने माल में से जकात निकालना भी जरूरी है। इन सब मुद्दों पर धर्म गुरू अपने व्याख्यान देंगे। अकीदतमंदों को नमाज पढ़ने का तरीका और कुरान शरीफ और हदीस के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके साथ ही देश के लोगों के साथ इंसानियत और भलाई के काम करने और देशवासियों का ख्याल रखने की बात करेंगे।

Related Articles