[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

संत शिरोमणि रविदास जयंती लिखवा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

संत शिरोमणि रविदास जयंती लिखवा

संत शिरोमणि रविदास जयंती लिखवा

पिलानी : पिलानी के गांव लिखवा में डॉक्टर बी आर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज की 648 की जयंती मनाई बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई जिसमें सतगुरु रविदास जी के अनुसार अपने समाज से अंधविश्वास पाखंड मिटा कर निस्वार्थ भाव से कर्म करने व शिक्षा के बल पर अपने समाज को बदलने के लिए वक्ताओं ने भाषण दिए।

गणमान्य व्यक्तियों में सूरजभान रेवाड़िया विजय कुमार रेवाड़िया अनिल कुमार, बादल राजवीर खींची, मनीराम खींची, संजय खींची, रामकरण नारनोलिया, सुमेर सिंह, सिंगल बाबूलाल रेवाड़िया, मनोज कुमार सिंगल, गगन रेवा, सुभाष चंद्र रेवाड़िया, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार रेवाड़िया, गुरमीत रेवा, वीरेंद्र रेवाड़िया, ज्योति रेवा, नीतिका रेवा, अंबिका रेवा, शारजू रेवा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भीम आर्मी अध्यक्ष पिलानी प्रो.चेतराम लिखवा द्वारा किया गया।

Related Articles