बिट्स पिलानी में 43वें रक्तदान शिविर का आयोजन
बिट्स पिलानी में 43वें रक्तदान शिविर का आयोजन

पिलानी : बिट्स में 43वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय शिविर में 669 यूनिट रक्तदान का दावा किया गया है। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से बिट्स की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित शिविर देश के बड़े छात्र संचालित रक्तदान अभियानों में से एक है। इसका उद्देश्य युवाओं में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना है।
शुभारंभ बिट्स पिलानी परिसर के एडमिनिस्ट्रेशन डीन प्रोफेसर एनवीएम राव और रजिस्ट्रार कर्नल (सेवानिवृत्त) सौम्यब्रत चक्रवर्ती ने किया। एयूजीएसडी डीन प्रोफेसर एपी सिंह, स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएट डीन प्रोफेसर नवीन सिंह, एजीएसआरडी एसोसिएट डीन प्रोफेसर शमिक चक्रवर्ती, चीफ वार्डन प्रोफेसर आरपी मिश्रा सहित अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद रहे। शिविर के दौरान रक्तदान संबंधी मिथकों को दूर करने वाली जानकारी दी गई। दो दिवसीय शिविर में 669 यूनिट रक्तदान का दावा किया गया है। रक्तदान करने वालों में छात्र, शिक्षक व पिलानी बाशिंदे शामिल हैं।