सीबीएसई के निर्देश; कक्षा के 1 सेक्शन में अब 40 से ज्यादा विद्यार्थी नहीं होंगे
सीबीएसई के निर्देश; कक्षा के 1 सेक्शन में अब 40 से ज्यादा विद्यार्थी नहीं होंगे
झुंझुनूं : सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक एक सेक्शन में अनिवार्य रूप से 40 विद्यार्थियों का ही रखने के निर्देश दिए। बोर्ड ने तर्क दिया कि एक विद्यार्थी को कक्षा में कम से कम 1 वर्गमीटर फर्श क्षेत्र मिलना जरूरी है। सीबीएसई सत्र 2026-27 के लिए संबद्धता आवेदन प्रणाली का छठा संस्करण भी जारी करेगा।
सीबीएसई ने आदेश में पिछले आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को अगले 3 वर्षों में 1 से 12 तक सत्र 2025-26 तक हर सेक्शन में विद्यार्थियों की संख्या 40 तक पुनर्गठित करनी चाहिए। बोर्ड जल्द 2026-27 सत्र के लिए संबद्धता की विभिन्न श्रेणियों के तहत आवेदन मांगने के लिए संंबद्धता का छठा संस्करण लॉन्च करेगा।