[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में 50 साल पुरानी दुकानों को हटाने का विवाद:विधायक पहुंचे धरना स्थल पर, जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में 50 साल पुरानी दुकानों को हटाने का विवाद:विधायक पहुंचे धरना स्थल पर, जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया

उदयपुरवाटी में 50 साल पुरानी दुकानों को हटाने का विवाद:विधायक पहुंचे धरना स्थल पर, जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में बस स्टैंड स्थित अग्रवाल धर्मशाला के सामने की विवादित जमीन पर 50 वर्षों से स्थापित दुकानों को हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रभावित दुकानदारों द्वारा शुरू किए गए धरने में मंगलवार को विधायक भगवानाराम सैनी ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

मामले में नगर पालिका के ईओ तौफिक अहमद ने दुकानों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बताते हुए हटवाया था। एसडीओ सुमन सोनल ने स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल पालिका ईओ के अनुरोध पर जाब्ता उपलब्ध करवाया था। विधायक सैनी ने एक दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीओ से मुलाकात की, जिन्होंने सोमवार तक पूरी जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक विवादित जमीन से दूसरे पक्ष का अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और मुख्यमंत्री से सीधे मिलेंगे। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों की कार्रवाई को स्पष्ट रूप से गलत बताया और सुधार की मांग की।

धरने में नेता प्रतिपक्ष विश्वेश्वर लाल सैनी, पार्षद पिंटू स्वामी, राधेश्याम रचेता, राकेश जमालपुरिया, मुकेश बागड़ी, कजोड़मल सैनी, घासीराम सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष बीएल सैनी सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

Related Articles