[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री सीमेंट कंपनी से प्रभावित किसानों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

श्री सीमेंट कंपनी से प्रभावित किसानों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

श्री सीमेंट कंपनी से प्रभावित किसानों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : श्री सीमेंट कंपनी से प्रभावित किसानों ने उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने 02 जनवरी 2025 को जारी किए गए नोटिस की कार्यवाही को रोकने की मांग की।

किसानों का कहना है कि 05 जनवरी 2025 को पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के नेतृत्व में ग्राम गोठड़ा में कंपनी प्रशासन से वार्ता हुई थी, जिसमें कंपनी ने डोर-टू-डोर बात करने का वादा किया था, लेकिन कंपनी ने इसकी पालन नहीं की । किसानों का आरोप है कि उनकी अधिकांश जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है और कुछ भूमि पर कंपनी ने जबरन मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है, जिसके लिए कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया है। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी उनकी बाकी बची हुई जमीन को भी खाली कराना चाहती है।

किसानों की मांग है कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होता, तब तक कंपनी की कार्रवाई को रोका जाए। किसानों ने इस ज्ञापन में उपखंड अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

ज्ञापन देने वाले किसानों में श्रीचंद कालीरावण, सुरेश कुमार, बलवीर, कमलेश, गोकुल चंद, ओम प्रकाश, नरेंद्र खेदड, रामदेव, सवाई सिंह, राजेंद्र सिंह, कुरड़ाराम सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles