राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं की मासिक बैठक संपन्न
राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं की मासिक बैठक संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं की मासिक बैठक शहीद करणी राम रामदेव पार्क झुंझुनूं मे रखी गईं बैठक की अध्यक्षता पृथ्वी राज गुर्जर ने की बैठक मे सैकड़ो दिव्यांग भाई बहनो ने भाग लिया। बैठक मे चार फॉर्म सिलाई मशीन, पांच ट्राई साईकिल, दो व्हील चेहर, तथा मौके पर दिव्यांग सतवीर को श्रवण यंत्र निशुल्क उपलब्ध करवाया गया। बैठक मे संस्थान के कोषाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, सतेंद्र कुमार, सोयब लंगा, बाबूलाल शर्मा, करणी राम, रामवतार, रिछपाल, नदीम, वशीम खा, मुकेश सैनी, खातून, पीरू राम, कमला, पिंकी, मिना आदि दिव्यांग भाई बहनो ने भाग लिया।