टोंक छिलरी स्कूल में कॅरिअर मेले का आयोजन
टोंक छिलरी स्कूल में कॅरिअर मेले का आयोजन

झुंझुनूं : जिले के नवलगढ़ उपखंड के समीपवर्ती टोंक छिलरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को कॅरिअर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में आयुर्वेद चिकित्सक सतवीर जाखड़, पशुधन सहायक मुकेश कुमार चाहर, प्रधानाचार्य भागमल सैनी, सेवानिवृत्त सैनिक रमेश शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन देवी, सिलाई कार्य करने वाली चंदा देवी व अध्यापक लक्ष्मण थे। संस्था प्रधान संजू नेहरा ने सभी विषय विशेषज्ञों का स्वागत किया।
इस मौके पर सभी ने अलग-अलग वार्ता कर विद्यार्थियों को अपने अपने विषय से जुड़ी उपयोगी जानकारी देने के साथ-साथ विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। इस मौके पर कला, विज्ञान और वाणिज्य विषय के अध्यापकों ने कैरियर ट्री के मॉडल बना कर विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से उनके कैरियर के बारे में स्पष्ट फैसला लेने के लिए निर्देशित किया। सभी ने शिक्षकों के मॉडल को सराहा।
इस अवसर पर व्याख्याता मोनिका, संदीप कुमार, अर्पणा सैनी, वरिष्ठ अध्यापक अंजू स्वामी, महावीरप्रसाद सैनी, ताराचंद डूडी, रामलखन सैनी, लक्ष्मणराम, अमन कुमार, शारीरिक शिक्षक कुलदीप सिंह, कंप्यूटर अनुदेशक मनोज कुलदीप, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार, पंचायत सहायक शर्मिला, सुमन शर्मा सहित विद्यालय के छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।