कॅरिअर मेले का हुआ आयोजन : कॅरिअर मेलों में सामने आती है विद्यार्थियों की प्रतिभाएं-सुशीला शर्मा
कॅरिअर मेले का हुआ आयोजन : कॅरिअर मेलों में सामने आती है विद्यार्थियों की प्रतिभाएं-सुशीला शर्मा

झुंझुनूं : जिले के पिलानी ब्लॉक के झेरली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को कॅरिअर मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर ना केवल विषय विशेषज्ञों ने अपनी उपयोगी जानकारी विद्यार्थियों को दी। बल्कि तैयारी के साथ आए विद्यार्थियों ने भी विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। इस दौरान हुई वार्ता में लगभग हर विषय पर चर्चा हुई। विद्यार्थियों ने अपनी शंकाओं को सवालों के जरिए विषय विशेषज्ञों सेजानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने की। इस मौके पर लगाए गए मॉडल को भी अतिथियों व विषय विशेषज्ञों ने देखा और विद्यार्थियों की सोच तथा मेहनत की तारीफ की। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने कहा कि स्कूल समय में विद्यार्थी की सोच ही उनका आगे का कॅरिअर तय करती है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है।
इस मौके पर कॅरिअर काउंसलिंग के रूप में प्रथम एनजीओ से हर्ष सिंह, पीरामल फाउंडेशन से राहुल, सिंघानिया विश्वविद्यालय डॉ. सुमित शर्मा आदि ने विचार रखे। कॅरिअर मेले के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में पुरुषोत्तम भटैया, भानसिंह, बुधराम भूपेश, राजेंद्र शर्मा, मंजू झाझड़िया, अशोक सैनी, अमरसिंह, इंदिरा, सुनिल शर्मा, प्रकाश नेहल, विजयश्री, अनुसुइया, सुनिता शर्मा आदि मौजूद थे।