[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाद्य सुरक्षा योजना:आधार सीडिंग नहीं होने से अटका का आवेदन का काम, लोग रसद विभाग के लगा रहे चक्कर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खाद्य सुरक्षा योजना:आधार सीडिंग नहीं होने से अटका का आवेदन का काम, लोग रसद विभाग के लगा रहे चक्कर

खाद्य सुरक्षा योजना:आधार सीडिंग नहीं होने से अटका का आवेदन का काम, लोग रसद विभाग के लगा रहे चक्कर

झुंझुनूं : खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन से पहले उपभोक्ताओं को आधार सीडिंग कराना जरूरी होगी। उसके बाद ही वे आवेदन कर पाएंगे। पात्र व्यक्ति आवेदन के लिए ई-मित्र पर पहुंच रहे है, लेकिन आधार सिडिंग नहीं होने से आवेदन नहीं हो पा रहा है। इसके लिए उन्हें रसद विभाग में जाकर सिडिंग करवानी पड़ रही है। उसमें समय लगने से एक बार आवेदन का काम रूक गया है। लोग रसद विभाग के चक्कर लगा रहे है। झुंझुनूं जिले में अब तक नए करीब 5 हजार लोग इस प्रक्रिया से जुड़ चुके हैं। जबकि कई आवेदन पेंडिंग हैं।

राज्य सरकार ने 26 जनवरी को खाद्य सुरक्षा का नया पोर्टल लॉन्च किया है। इसके बाद लोगों ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब खाद्य सुरक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधार लिंकिंग जरूरी हो गया है, जिसे पहले रसद विभाग से पूरा करना होगा। खाद्य सुरक्षा में आवेदन करने वालों को पात्रता के दस्तावेज के साथ अपील करना आवश्यक होगा। सरकार ने इस के लिए 31 पात्रता श्रेणियां निर्धारित की हैं, जो पोर्टल पर दिखाई देगी। यदि कोई आवेदक इन श्रेणियों में आता है तो उसे दस्तावेज के साथ अपील करनी होगी। आवेदन की पात्रता का सत्यापन पंचायत स्तर पर पटवारी, ग्राम सेवक और शहरी क्षेत्र में पटवारी और बूथ लेवल अधिकारी करेंगे। आवेदन की श्रेणी के अनुसार पटवारी, सचिव, बीएलओ या सफाई निरीक्षक के पास जांच रिपोर्ट जाएगी। रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जिला रसद अधिकारी डॉ निकिता राठौड़ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा में जुड़ने के लिए आधार सिडिंग करवाना अनिवार्य होगा। उसके बाद ही पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे।

Related Articles