दो दोस्त मिलकर चुरा रहे थे बाइक, पुलिस ने दो नाबालिगों को किया निरुद्ध, चार बाइक बरामद
दो दोस्त मिलकर चुरा रहे थे बाइक, पुलिस ने दो नाबालिगों को किया निरुद्ध, चार बाइक बरामद

सूरजगढ़ : थाना इलाके में बाइक चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चुराने वाले दो नाबालिगों को निरूद्ध किया है। उनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की गई है। एक नाबालिग ने पहले अपने ही गांव में दोस्त के साथ मिलकर एक बाइक चुराई। कुछ दिन बाद दूसरी बाइक चुराकर अपने दोस्त को दे दी। सूरजगढ़ थाना इलाके से हो रही बाइक चोरी की वारदातों के बाद एसएचओ हेमराज मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के अलावा तकनीक का साथ लेते हुए दोनों नाबालिगों को निरूद्ध किया है। जब्त की गई बाइक में दो सूरजगढ़ थाना इलाके से चुराई गई है, जबकि दो बाइक पिलानी थाना इलाके से चुराई हुई है। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह झुंझुनूं में भेज दिया है। एसएचओ हेमराज मीणा ने बताया कि इस कार्रवाई में उनके साथ एएसआई सांवरमल, हैड कांस्टेबल मनीराम, कांस्टेबल राजेश, राजकुमार, प्रवीण कुमार और महेश सोमरा शामिल थे। जिनमें कांस्टेबल राजेश व महेश सोमरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
300 सीसीटीवी खंगाले तब मिली सफलता
एसएचओ हेमराज मीणा ने बताया कि उनकी टीम ने इलाके के करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। उन्होंने बताया कि नाबालिग इन चारों बाइकों को बेचने की फिराक में थे। इनमें एक नाबालिग सूरजगढ़ थाना इलाके का है। जबकि दूसरा झुंझुनूं जिले के ही हरियाणा बॉर्डर इलाके के एक थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों आपस में दोस्त हैं।