महिला थाना पुलिस ने 12 साल से फरार वारंटी को पकड़ा
महिला थाना पुलिस ने 12 साल से फरार वारंटी को पकड़ा

झुंझुनूं : महिला थाना पुलिस ने 12 साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया हैं। महिला थाने में दर्ज प्रकरण में 2013 से देरवाला का वारंटी अयूब काजी (38) फरार चल रहा था। जिसको पुलिस टीम ने देरवाला से गिरफ्तार कर बुहाना कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल इन्द्रसिंह व सुभिता शामिल थे।