सुभीता सीगड़ बनी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की जयपुर शहर संभाग प्रभारी
सुभीता सीगड़ बनी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की जयपुर शहर संभाग प्रभारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सी. बी. यादव और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अनुशंसा पर प्रदेश सचिव सुभीता सीगड़ को संभाग प्रभारी जयपुर शहर बनाया गया है। इस नियुक्ति पर सुभीता सीगड़ ने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सी बी यादव, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र ओला व पूर्व विधायक डॉ राजकुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम करेंगी।