[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

5 लाख मिले तो आपस में उलझे चोर, बेकरी में हुई वारदात CCTV में कैद, फुटेज के आधार पर तलाश जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

5 लाख मिले तो आपस में उलझे चोर, बेकरी में हुई वारदात CCTV में कैद, फुटेज के आधार पर तलाश जारी

5 लाख मिले तो आपस में उलझे चोर, बेकरी में हुई वारदात CCTV में कैद, फुटेज के आधार पर तलाश जारी

अजमेर : अजमेर में एक बेकरी में चोरी के दौरान मोटी रकम मिली तो दो चोरों में छीना-झपटी हो गई। घटना बेकरी के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला शहर के क्लॉक टावर थाना इलाके में केसरगंज लालकोठी स्थित डीलक्स बेकरी का है। यहां शनिवार (8 फरवरी) की अलसुबह 3 बजे चोरी हुई।

बेकरी मालिक ललित मूलचंदानी ने बताया- पास में हमारा ही मकान-दुकान के निर्माण का काम चल रहा है। दो चोर निर्माणाधीन मकान की छत से होकर बेकरी में घुसे। दुकान में घुसते ही एक चोर ने गल्ले में रखे 5 लाख रुपए निकाल लिए। जैसे ही 500-500 के नोटों की गड्डियां देखीं, दोनों गड्डियां लेने के लिए आपस में उलझ गए।

चोरी की रकम मिलते ही दोनों चोरों के बीच छीनाझपटी हो गई।
चोरी की रकम मिलते ही दोनों चोरों के बीच छीनाझपटी हो गई।

छीना-झपटी की, गडि्डयां आपस में बांटी और रवाना

दुकान के अंदर ही दोनों में नोटों के लिए हाथापाई की नौबत आ गई। चोरों का झगड़ा सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। शनिवार सुबह जब दुकान खोली तो गल्ले से कैश गायब मिला। मैंने दुकान के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसके बाद क्लॉक टावर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस को कैमरे की फुटेज उपलब्ध कराई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है।

पीड़ित बेकरी मालिक ललित मूलचंदानी।
पीड़ित बेकरी मालिक ललित मूलचंदानी।

कंस्ट्रक्शन ठेकेदार को देने के लिए रखी थी रकम

बेकरी मालिक ललित मूलचंदानी ने बताया- दुकान के पास ही बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है। यह काम हम ही करा रहे हैं। शुक्रवार को बिल्डिंग ठेकेदार को पेमेंट करना था। सीमेंट का पैसा भी देना था। लेकिन ठेकेदार पैसे लेने नहीं आया तो 5 लाख रुपए दुकान के गल्ले में ही रख दिए थे। इसके अलावा दो-ढाई हजार रुपए थे।

नोटों की थैली एक चोर को दिखी तो उसने गड्डियां निकाल कर जैकेट में डालना शुरू किया। थोड़ी देर में दूसरा चोर आ गया। नोटों की गडि्डयां देख दोनों में छीना-झपटी हो गई। दोनों ने वहीं पर पैसों को बांट लिया और चले गए।

केसरगंज लालकोठी स्थित डीलक्स बेकरी, यहीं चोरी की वारदात हुई।
केसरगंज लालकोठी स्थित डीलक्स बेकरी, यहीं चोरी की वारदात हुई।

पुलिस बोली- मौका मुआयना किया, पड़ताल कर रहे हैं

क्लॉक टावर थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया- बेकरी मालिक ने शनिवार को मामला दर्ज कराया। मौका मुआयना किया। इसके बाद सीसीटीवी देखे। फुटेज के आधार पर संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

दोनों चोरों ने पूरी बेकरी को खंगाला।
दोनों चोरों ने पूरी बेकरी को खंगाला।

Related Articles