12 फरवरी को निः शुल्क आंखों का 214वां चिकित्सा शिविर
12 फरवरी को निः शुल्क आंखों का 214वां चिकित्सा शिविर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : निः शुल्क आंखों का 214वां चिकित्सा शिविर 12 फरवरी को छावसरिया धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। शिविर का आयोजन शारदा क्रोपकेम लिमिटेड, सामाजिक विकास हेरिटेज, वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन फाउंडेशन और झुंझुनू जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर में जयपुर के डॉ. अविनाश पुरोहित की टीम द्वारा ऑपरेशन किए जाएंगे। रोगियों को चश्मे, दवा और खाना निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। रोगियों से अपील की गई है कि वे आधार कार्ड लाकर शिविर का लाभ उठाएं।